बिलासपुर
नदी में नहाने गई एक ही परिवार की तीन बहनों की डूबकर हुई मौत, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी इलाके में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की अरपा नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेत के अवैध खनन से बने गड्ढे के कारण तीनों बहनों की मौत हुई है। मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। बच्चियों की पहचान पूजा पटेल, धनेश्वरी पटेल, रितु पटेल के रूप में हुई है। बच्चियों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।