गरियाबंद
तेज रफ्तार ट्रक का कहर, तीन छात्रों को मारी टक्कर, सभी रायपुर रेफर
नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने तीन स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना गरियाबंद की है जहाँ गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक की टक्कर से तीन स्कूली छात्रा घायल हो गए।
हादसा पाण्डुका के रजनकटा मोड़ के पास हुआ था। तीनों छात्र आदिवासी आश्रम में पढ़ाई करने जा रहे थे। फिलहाल तीनों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।