साढ़े तीन घंटे में रेस्क्यू किए त्रियूंड में लापता हुए दिल्ली के तीन युवक
अंतरराष्ट्रीय ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड में घूमने के लिए निकले दिल्ली के तीन लापता युवकों को पुलिस थाना मैक्लोडगंज और एसडीआरएफ की टीम ने सूचना मिलने के बाद साढ़े तीन घंटे में ही रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू करने गई टीम को तीनों लापता युवक त्रियूंड के रास्ते में मिले हैं। जिन्हें टीम ने अब सुरक्षित मैक्लोडगंज पहुंचा दिया है। पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस को लापता युवकों के एक दोस्त ने सूचना दी थी कि दिल्ली से मैक्लोडगंज घूमने गए आशीष दुआ, अनुभव सिंह और अनमोल गावा ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड के लिए निकले हैं। इस दौरान वे रास्ता भटक गए। इसकी सूचना उन्होंने फोन के माध्यम से अपने परिजनों को दी, जिस पर परिजनों ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज को युवकों के लापता होने के बारे में बताया। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना मैक्लोडगंज और एसडीआरएफ टीम का गठन लापता युवकों को रेस्क्यू करने के लिए किया गया। वहीं जब रेस्क्यू टीम लापता युवकों को ढूंढने के लिए त्रियूंड की ओर से जा रही थी तो उन्हें रास्ते में ही लापता युवक मिल गए। रास्ता भटके युवक भी वापस लौट रहे थे। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने युवकों को मैक्लोडगंज पहुंचाया। वहीं पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि मैक्लोडगंज पुलिस और एनडीआरएफ के प्रयासों से लापता युवकों को रेस्क्यू कर सकुशल वापस लाया गया है।