छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिवसीय टी 20 मैच खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच यह खेला जाएगा। एक दिसंबर को होने वाली टी 20 मैच के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस एक दिवसीय मैच को लेकर प्रदेशवासी काफी उत्साह हैं। इसके लिए टिकट बिक्री 24 नवंबर को शुरू होगी। मैच का टिकट एक हजार रुपये से लेकर 25 हजार तक कीमत तय की गई है।
24 नवंबर शुक्रवार सुबह नौ बजे से टिकट बिक्री शुरू होगी। इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं। टिकट अलग दामों पर उपलब्ध है। एक दिवसीय टी 20 मैच के लिए टिकट Paytm के जरिये टिकट मिलेगी। इस बार इंडोर स्टेडियम में टिकट के लिए कलेक्टिंग सेक्टर रहेगा। कुरिअर की व्यवस्था नहीं रहेगी
टिकट की कीमत
अपर स्टैंड के लिए 3500 रुपये, लोर स्टैंड के लिए तीन प्रकार की टिकट ले सकेंगे। लोर स्टैंड के लिए सात हजार 500 रुपये, पांच हजार और चार हजार रुपये निर्धारित किया गया है। सिल्वर स्टैंड के लिए 10 हजार रुपये, गोल्ड स्टैंड के लिए 12 हजार 500 रुपये, प्लेटिनम स्टैंड के लिए 15 हजार और कॉरपोरेट बॉक्स के लिए 25 हजार रूपये निर्धारित किया गया है। इस मैच के लिए विघ्यार्थियों को मात्र एक हजार रुपये में टिकट मिलेगी।