जशपुर। भाद्र शुक्ल षष्ठी (29 अगस्त 2025, शुक्रवार) को अघोरश्वर महाराज श्री बाबा कीनाराम जी का जन्मषष्ठी पर्व (लोलार्क षष्ठी) और भाद्र शुक्ल सप्तमी (30 अगस्त 2025, शनिवार) को परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी का 89 वां जयंती पर्व मनाया जाएगा। यह आयोजन ब्राह्मनिष्ठालय सोगड़ा, जनसेवा आश्रम,चिटक वाइन, नारायणपुर एवं अघोर पीठ वामदेव नगर, गहिमहरिया, जशपुर के पावन प्रांगण में श्रद्धा और भक्तिमय वातावरण में संपन्न होगा।
आयोजन समिति के अनुसार इस पावन पर्व में क्षेत्रभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों दिन प्रातः 5 बजे से सफाई एवं श्रमदान के साथ होगी। प्रातः 9 बजे अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम जी एवं अघोरेश्वर महाविभूत स्थल पर माल्यार्पण, पूजन-आरती और सफलयोगिनी पाठ के साथ प्रसाद वितरण होगा।
30 अगस्त को संध्या 7 बजे विशेष भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन भी रखा गया है। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

