शिक्षक पालक सम्मलेन : मिशन 40 डेज, साप्ताहिक मूल्यांकन और प्री बोर्ड के तैयारी के संबंध में अभिभावकों को बताया
आज दिनांक 10 जनवरी 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडांड मैं शिक्षक पालक बालक सम्मेलन रखा गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एसएमडीसी के सदस्य श्रीमती डोरोथिया खलखो सरपंच किशोर लाकड़ा समिति के सदस्य श्री संतु राम श्री उद्धव राम थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई। व्याख्याता विनोद कुमार वैद्य जी के द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम बताया गया ।
कार्यक्रम के संचालक मनोज कुमार गुप्ता व्याख्याता के द्वारा लगातार अनुपस्थित छात्र छात्राओं की जानकारी दी गई। और अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती खलखो मैम के द्वारा छात्राओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। सरपंच श्री किशोर लकरा जी ने छात्रों को परीक्षा में अधिक अंको से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किए।
संतु राम ने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाने हेतु मेहनत करने के लिए कहा। आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। यशस्वी जशपुर द्वारा चलाया जा रहा मिशन 40 डेज एवं साप्ताहिक मूल्यांकन और प्री बोर्ड वन और टू के तैयारी के संबंध में भी समस्त अभिभावकों को बताया गया ताकि वे अपने बच्चों को तैयारी करने में मदद कर सके। अंत में छात्र-छात्राओं को चॉकलेट बांटकर एवं स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुमार गुप्ता व्याख्याता गणित के द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में विद्यालय के समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।