छत्तीसगढ़जशपुररायपुर

छत्तीसगढ़ में पर्यटन को मिली नई पहचान : जशपुर जिले में स्थित मधेश्वर पहाड़ को ’लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग’ के रूप में मान्यता मिली

महाकुंभ में जाने वाले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर


रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित मधेश्वर पहाड़ को शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति के रूप में मान्यता मिली है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है। रिकॉर्ड बुक में ’लार्जेस्ट नेचुरल फैक्सिमिली ऑफ शिवलिंग’ के रूप में मधेश्वर पहाड़ को दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए इसे प्रदेश के पर्यटन की उपलब्धियों में एक नया आयाम बताया।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में ST वर्ग को मिलेगी विशेष छूट

गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि हेमल शर्मा और अमित सोनी ने मुख्यमंत्री श्री साय से बुधवार को मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट सौंपा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित थीं।

अपार आईडी और विभिन्न आनलाइन कार्यों के लिए शिक्षको पर अनावश्यक दबाव कतई बर्दास्त नहीं… विभागीय कार्यों के नाम पर बंद हो शिक्षकों की मानसिक प्रताड़ना – जाकेश साहू

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेमल शर्मा और अमित सोनी को वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट सौंपा

ब्रेकिंग:कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर विधायकों का वेतन भत्ता पेंशन संशोधन विधेयक मंजूर,राइस मिलर्स को दी जाएगी ₹80 प्रतसोहन राशि, दुग्ध उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा राष्ट्रीय डेरी बोर्ड विकास के साथ किया जाएगा mou, पुलिस भर्ती परीक्षा में ऊंचाई सीने माप में छूट भू राजस्व संहिता में संशोधन विधेयक और खेल के लिए क्रीडा प्रोत्साहन राशि को मिली मंजूरी

उल्लेखनीय है कि, हाल ही में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय पर्यटन वेबसाईट https://www.easemytrip.com में जशपुर जिले को शामिल किया गया है। इसके बाद जिले के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि है। इस वेबसाइट में शामिल होने वाला जशपुर छत्तीसगढ़ का पहला जिला है, इससे पर्यटन प्रेमियों को जशपुर के नैसर्गिक स्थलों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी तथा पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत

प्रकृति और आस्था का संगम दिखता है मधेश्वर पहाड़ में

जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में मयाली गांव से 35 किलोमीटर दूर स्थित मधेश्वर पहाड़, शिवलिंग के आकार की अपनी अद्भुत प्राकृतिक संरचना के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थान लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है, जहाँ स्थानीय ग्रामीण इसे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में पूजते हैं।

मान्या श्री शर्मा ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में प्राप्त की सफलता प्राप्त किया छत्तीसगढ़ स्टेट वूमेंस रैंक 2

पर्यटन और रोमांच का केंद्र

मधेश्वर पहाड़ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पर्वतारोहण और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी लोकप्रिय होता जा रहा है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और प्रकृति के साथ जुड़ने का अनुभव करते हैं। जशपुर जिले में पर्यटन और रोमांचक खेलों के विकास की असीम संभावनाएँ मौजूद हैं।

प्रमोशन :जारी हुआ प्रमोशन आर्डर, 9 एसआई अब इंस्पेक्टर बने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button