टोयोटा ला रही कॉम्पैक्ट एसयूवी, वेन्यू, नेक्सन, xuv300 को मिलेगी कड़ी चुनौती, जानें डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की ओर से जल्द ही नई एसयूवी को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी किस सेगमेंट में इस एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी में क्या खूबियां दी जा सकती हैं। इसे किस कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
आएगी नई एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लाने की तैयारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने भारत में इसके लिए ट्रेडमार्क भी लिया है। माना जा रहा है कि इस एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लाया जाएगा।
कितना दमदार इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी बाजार में टोयोटा ने इसे एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। लेकिन भारत में इस एसयूवी को 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन भी मिल सकता है। इस इंजन से एसयूवी को 100.6 बीएचपी और 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
क्या होंगी खूबियां
एसयूवी में कंपनी की ओर से कई खास फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इनमें हेड्स-अप डिस्प्ले, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स होंगे।
किनसे होगा मुकाबला
टोयोटा की नई एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लाया जाएगा। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, ह्यूंदै वैन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, मारुति फ्रॉन्क्स, ब्रेजा जैसी एसयूवी से होगा।
कितनी होगी कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी सिर्फ इस एसयूवी के लिए कंपनी ने ट्रेडमार्क लिया है। लेकिन इसे इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। ऐसे में इसकी कीमत भी करीब सात से 12 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।