ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक ने मौके पर ही तोड़ा दम; दूसरा गंभीर रूप से घायल,आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मारी दी। इस हादसे मे बाइक सवार एक युवक की सिर पर गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना सक्ती जिले मे बाराद्वार थाना क्षेत्र के ठठारी गांव में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम खरवानी निवासी हरीश कुमार पिता संतन मनहर अपने साथी प्रकाश कुमार कर्ष निवासी बैलादुला दोनों दोस्त थे। दोनों एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से बाराद्वार आए हुए थे। काम खत्म होने के बाद दोनों युवक खरवानी वापस जा रहे थे। दोनों ग्राम ठठारी के पास पहुंचे थे कि उसी समय तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा। बताया जा रहा है की आरोपी टैक्टर चालक बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया। मौके पर आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
बाराद्वार थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया की पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ठठारी मे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।