पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम सुसडेगा के समीप मांड नदी में नहाने गए 8 वर्षीय बालक का शव डूबने के 30 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम को मिल गया है। बच्चा गुरुवार को गांव के नदी में नहाने गया था नहाने के दौरान वह गहरा पानी मे जाने से डूब गया था। जिसके बाद उसके शव को ढूंढने में स्थानीय ग्रामीण एवं एसडीआरएफ की मदद ली जा रही थी। अंतत: बालक के शव को शनिवार को सुबह नदी से निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह कुछ दूरी पर जाल में फंसा हुआ था, जिसकी वजह से ऊपर नही आ पा रहा था। शव मिलने के उपरांत पुलिस द्वारा पोटमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
उक्त घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुसडेगा स्थित मांड नदी की है। बताया जा रहा है कि मासूम 26 अक्टूबर गुरुवार की दोपहर नदी में नहाने गया हुवा था, उसी दौरान गहरे पानी में चला गया होगा और वह डूब गया। 8 वर्षीय बालक का नाम मिथलेश मांझी है। बच्चे के डूबने की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से पुलिस शव की तलाश में जुटी रही, आखिरकार लगभग 30 घण्टे के बाद मासूम का शव नदी से बरामद किया जा सका।