छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद लगातार अलग-अलग स्तरों पर कार्यशाला, जागरूकता कार्यक्रम, सहित मतदान प्रकिया संबधित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। वही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा ।
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में पीठासीन अधिकारियों ,मतदान दल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान प्रक्रिया, मतदान सामग्री की जांच ईवीएम की क्रियाविधि, पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी द्वितीय मतदान अधिकारी तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यों, टेस्ट वोट, चौलेंज वोट, एएसडी वोटर, प्रॉक्सी वोटर, मॉक पोल, मॉक पोल का डाटा क्लियर करना, वास्तविक मतदान हेतु सीलिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का जशपुर एसडीएम श्री प्रशांत कुमार कुशवाहा ने जायजा भी लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं दक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न करवाने के सभी की जिम्मेदारी है। जिसमें आपलोगों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के मतदान के कार्यों के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देश एवं आदेशों को ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। वही जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी.आर. राठिया ने बताया कि प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारी द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारियों को चुनाव में उनके कर्तव्य और भूमिका के बारे में जानकारी दी गई । इसके साथ ही मतदान की पूरी प्रक्रिया, ईवीएम मशीन से मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, वास्तविक पोल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । वहीं ईवीएम से मतदान शुरू करने से उसे सील पेक के बारे में भी बताया गया । मतदान के समय बैलट यूनिट कंट्रोल यूनिट वीवीपैट की पूरी जानकारी रखना ज़रूरी है। साथ सभी को सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारियां दी गई । दो सत्रों में यह प्रशिक्षण दिया गया ।