ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, छठी कार्यक्रम से आ रहे था वापस
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों अपने किसी साथी के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां से वापसी आ रहे थे। मृतकों के नाम संतोष श्रीवास और जेआरमी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र में वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात हुई
मृतक युवकों के दोस्त ने बताया कि दोनों अपने किसी साथी के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से घर वापसी के दौरान हादसा हो गया। दोनों युवक कुसमुंडा खदान में एक ठेका कंपनी में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं, कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस फरार ट्रक चाल की तलाश कर रही है। कुसमुंडा मार्ग पर चलना इन दिनों खतरे से खाली नहीं है। सड़क निर्माण के साथ ही भारी वाहनों के दबाव के चलते जरा सी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है।
हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरा मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के ईमलीडुग्गू गौमाता चौक के पास मंगलवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जांच के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया, जहां युवक ने गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
भिलाई खुर्द निवासी सचिन पटेल (24) बाइक पर सवार होकर अपने घर से कोरबा किसी काम से आ रहा था। इस दौरान गौमाता चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गए और इसकी सूचना 112 और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर से रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अकेला सचिन ही कमाने वाला था, घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में हादसे के बाद जो शासन की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि है वह दी जाए और कार चालक को गिरफ्तारी किया जाए।