अंबिकापुर-बनारस रोड पर सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत: तेज रफ्तार में पेड़ से टकराई कार, दो घायल; काशी विश्वनाथ जाने निकले थे चारों
तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चारों युवक कार से काशी विश्वनाथ जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। सूचना मिलने पर परिजन भी देर रात अस्पताल पहुंच गए। हादसा बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले में रेवटी के ग्राम सोनडीहा निवासी संजय पटेल, उसका भाई शत्रुघ्न पटेल, आनंद कुमार पटेल और चंद्रकिशोर पटेल कार में सवार होकर रात करीब 10 बजे बाबा धाम जाने के लिए निकले थे। रात करीब 11.30 बजे अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग पर बलरामपुर में धनवार बैरियर से करीब एक किमी पहले उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो टक्कर के बाद भी जंगल में जा घुसी। हादसे में कार चालक आनंद पटेल के बगल में बैठे भाई शत्रुधन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा संजय पटेल, सहित आनंद पटेल और चंद्रकिशोर पटेल घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 112 टीम की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में दाखिल कराया गया।
अस्पताल में उपचार के दौरान घायल संजय पटेल ने भी दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों आनंद पटेल और चंद्रकिशोर पटेल को भी अंदरूनी चोटें आई हैं। उनका इलाज जारी है। चारों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। देर रात हादसे की खबर युवकों के परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया। हादसे में दो युवकों की मौत से सोनडीहा गांव में शोक है। पुलिस ने बताया कि कार की तेज रफ्तार ही हादसे का कारण बनी।