नदी में बह गए दो दोस्त: नहाने के लिए गए थे, एक पैर फिसला, दूसरा बचाने के लिए कूदा, दोनों का अभी तक पता नहीं
दो दोस्त नदी के तेज बहाव में बह गए। दोनों ही अपने एक अन्य साथी के साथ नहाने के लिए गए थे। इस दौरान एक दोस्त का पैर फिसला और वह नदी में डूबने लगा। उसे डूबता देख दोनों दोस्त बचाने के लिए पानी में उतरे। इस दौरान एक तो तैरकर बाहर आ गया, जबकि दोनों अन्य बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उनकी तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है। मामला दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गांधीभाटा अंडा गांव निवासी मिथलेश उर्फ शिवम सोनी और चुम्मन ठाकुर अपने एक अन्य दोस्त के साथ विनायकपुर एनीकेट में नहाने के लिए गए थे। जलस्तर बढ़ने के कारण एनीकेट उफान पर है। नहाने के दौरान एक दोस्त का पैर फिसला और वह डूबने लगा। उसे डूबते देख अन्य दोनों दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। इस दौरान तेज बहाव में मिथलेश और चुम्मन दोनों बह गए। इसके बाद तीसरे दोस्त ने हादसे की सूचना आसपास के लोगों को दी।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम भी पहुंच गई। इसके बाद शाम तक सर्चिंग जारी रही, लेकिन दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका है। अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। टीम सुबह फिर से युवकों की तलाश शुरू करेगी। परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों ने 12वीं पास की थी। वहीं SDRF से नागेंद्र सिंह ने बताया कि नदी में बहे युवकों की तलाश अभियान शुरू किया गया था, लेकिन अभी दोनों का कुछ पता नही चल पाया है।