एएनटीएफ मेरठ और कपूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1.24 क्विंटल अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद किया गया गांजा छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा था। इस गांजे की अंतरराज्यीय बाजार में कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
सीओ पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर व एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम ने दो अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को सिरोधन बाईपास से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की पहचान नागिरपुरा थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा निवासी चेतराम व कोंडरा थाना हसायन जनपद हाथरस निवासी प्रवेश कुमार उर्फ बाबू के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ कपूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त वैगनार कार व एक टाटा कैंटर, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ से लाकर करते थे सप्लाई
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग बरामद कार व कैंटर में छत्तीसगढ़ से अवैध गांजा को छिपाकर लाते थे और उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर लाभ कमाते थे। पिछले काफी दिनों से आरोपी टीम की रडार पर थे और इनकी निगरानी की जा रही थी।