अवैध कबाड़ चोरी करने वाले दो गुटों में आपस में जमकर मारपीट, चाकूबाजी में एक पक्ष के दो लोगों की मौत, कई घायल
दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चाकूबाजी भी हुई। चाकूबाजी से एक गुट के दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दूसरे गुट के कई लोगों को गंभीर चोट आई है। मृतकों में सूरज चौधरी और मनोज चौधरी शामिल हैं। घटना में शामिल 15 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है। सीसीटीवी फुटेज में घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त की जा रही है। घटना पुरानी भिलाई थाना इलाके के हथखोज की है।
जानकारी के अनुसार, भिलाई थाना इलाके के हथखोज इंडस्ट्रियल इलाके में अवैध कबाड़ चोरी करने वाले दो गुटों में आपस में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान चाकूबाजी में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मनोज चौधरी (34) निवासी इंदिरा नगर हथखोज और सूरज चौधरी (34) निवासी हथखोज थाना पुरानी भिलाई की धारदार हथियार और चाकू से दूसरे गुट के लोगों ने हत्या कर दी।
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुरानी भिलाई थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपियों में हथखोज, खुर्सीपार और दो आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं
दरअसल, दोनों गुटों में चोरी की जानकारी पुलिस को देने की बात को लेकर विवाद हुआ था। एक गुट सूरज और मनोज चौधरी तो दूसरा गुर राहुल और संतोष यादव का बताया जा रहा है। पिछले 2-3 दिनों से दोनों गुटों में विवाद हो रहा था। देर रात हथखोज एचटीसी कंपनी के सामने मैदान में राहुल और संतोष गुट ने खुर्सीपार से 20 लड़कों को बुलाकर सूरज और मनोज पर हमला बोल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।