ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए दो छात्र, कैशबैक का झांसा देकर और ओएलएक्स के जरिए हजारों हड़पे
अलग-अलग थाना क्षेत्र मे ठगी के दो मामले सामने आए हैं। जिसमें पहला मामला तोरवा थाना क्षेत्र मे रेलवे की अप्रेंटिसशिप कर रही छात्रा के खाते से कैशबेक मिलने का झांसा देकर अज्ञात ठग ने ओटीपी मांगकर रूपये उड़ा लिए तो दूसरे मामले में कोनी थाना क्षेत्र मे वकालत की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट को ओएलएक्स मे बाईक बेचने का झांसा देकर ठगी कर ली गई। दोनों मामले की शिकायत थाने मे की गई है।पहला मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम रवान थाना व जिला बलौदा बाजार की रहने वाली दामिनी लहरी बिलासपुर मे रहकर रेलवे आफिस में आप्रेंटिसशिप के तहत स्टेनो का काम करती है। जिसके मोबाइल फोन पर 10 मार्च की शाम अज्ञात मोबाइल धारक का फोन आया और कहा कि वह फोन-पे के हेड ऑफिस से बोल रहा है। आपको फोन-पे में 1100 रूपए का कैश बैक मिला है ओटीपी बताए जिसपर युवती ने उसे ओटीपी बता दिया। उसके बाद खाते से अलग-अलग किस्त मे कुल रकम 65015 रूपये कट गए। जिसकी तोरवा थाने मे रिपोर्ट लिखाई है।दूसरा मामला कोनी क्षेत्र का है उत्तर प्रदेश से आकर बिलासपुर मे वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्र आशुतोष यादव को ओएलएक्स के जरिए बाइक बेचने का झांसा देकर ठगी की गई। छात्र बिलासपुर में आकर पढ़ाई कर रहा था जो ओएलएक्स साइट में बाइक को खरीदने के लिए विज्ञापन देख रहा था। इस दौरान उसका 26 हजार में बाइक का सौदा तय हुआ। अज्ञात मोबाइल धारक ने उसके खाते से फोन-पे के माध्यम से अलग अलग किस्त मे 47 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिया। जिसकी रिपोर्ट कोनी थाने में की है।