कोरबा
डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिरी अनियंत्रित कार, दो युवक हुए घायल
मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकराते हुए गड्ढे में गिर गई। हादसे में दो युवक घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक्सीडेंट कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर के पास हुआ है
जानकारी के मुताबिक, कार की रफ्तार तेज थी। जिस वजह से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिर गई। कार में दो युवक फंस गए। हादसे होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस की दो गई। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।