छत्तीसगढ़
हाईवे पर बेकाबू डंपर ने पांच बच्चों को कुचला, दो की मौत, तीन घायल
जिले में एक सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि रविवार को एक डंपर की चपेट में आने से हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार सारंगगढ़ तहसील में पांचों बच्चे सड़क पार कर रहे थे कि डंपर ने उन्हे कुचल दिया। हादसे के बाद आसपास हंगामा हो गया। गांव वालों ने हाईवे जाम कर दिया और दोषी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। बताते हैं कि बच्चे तालाब में नहाने जा रहे थे। उसी समय सड़क पार करते वक्त यह हादसा हुआ।