रायपुरराजनीति

कल से दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह; भूपेश सरकार के खिलाफ पेश करेंगे आरोप पत्र

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी शुक्रवार से दो दिन तक रायपुर में रहेंगे। इस दौरान प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए माहौल तैयार करेंगे। नवा रायपुर के डूमरतराई स्थित भजापा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों की मैराथन बैठकें लेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे 1 सितंबर की शाम 6:40 बजे नियमित फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। वहां से डूमतराई स्थित भजापा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों की मैराथन बैठकें लेंगे।

इसके बाद 2 सितंबर को सुबह 11 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे। दोपहर 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह के कार्यक्रम से पहले 31 अगस्त को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया रायपुर पहुंचकर बैठक लेंगे। दुर्ग जिले के उतई में लोगों से मुलाकात करेंगे।

छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को बड़ी राहत, अब मिलेगा 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता


सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए आरोप पत्र साथ लेकर आएंगे। करीब एक महीने पहले आरोप पत्र समिति ने शाह को आरोपों का पुलिंदा सौंपा था। इस आरोपों को लेकर क्या रूपरेखा बनेगी। इसकी बीजेपी नेताओं को भी जानकारी नहीं है। चर्चा है कि इसके लिए एक टीम बनी है, जो आरोप पत्र पर वर्क कर रही है। आरोप पत्र पेज भी दिल्ली में गोपनीय तरीके दिया गया है। इसके पहले साल 2003 में जोगी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाया गया था। उस समय इस कार्य के संयोजक विधायक बृजमोहन अग्रवाल थे। वो 44 पेज का आरोप पत्र बनाए थे। इसके बाद 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही आरोप पत्र की जरूरत ही नहीं पड़ी।

रक्षाबंधन पर पेड़ को राखी बांधकर पेड़ों को बचाने का दिया संदेश

केंद्रीय गृहमंत्री आरोप पत्र जारी करने के बाद महासुमंद जिले के खैरमाल, अर्जुन्दा और सराईपाली के लिए रवाना होंगे। यहां पर जनजातियों की ओर से शाह का स्वागत कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से आदिवासी वोटर्स को साधने की तैयारी है। इसके बाद शाम को 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। महासमुंद जिले पर बीजेपी की नजर है।

माना जा रहा है कि इस आरोप पत्र में कथित शराब घोटाला, कोल घोटाला, सीजीपीएसी घोटाला, गौठान घोटाला, ईडी की कार्रवाई, सट्टे की कार्रवाई, महादेव एप, कानून व्यवस्था, धान का सियासी गणित, आरक्षण आदि शामिल होंगे। जिसके सहारे बीजेपी भूपेश सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगी।

बची हुई सीटों पर होगा मंथन
शाह की बैठक में दूसरी पार्टी के दिग्गज नेता जो भाजपा में प्रवेश करने वाले हैं, उनके नामों पर भी चर्चा होगी। आरोप पत्र को कैसे बूथ स्तर पर उतारना है, इस पर चर्चा होगी। बची हुई सीटों पर भी किसे उतारा जाएगा, इस पर भी चर्चा होगी। रापयुर की आरंग विधानसभा सीट पर सतनामी गुरु बालदास के प्रवेश के बाद कयास लगाया जा रहा है कि उनके बेटे खुशवंत को बीजेपी टिकट देगी।

70 दिन में चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरा
गृहमंत्री अमित शाह 70 दिनों में चौथी बार छत्तीसगढ़ आएंगे। इससे पहले 22 जून को दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किए थे। फिर 5 और 22 जुलाई को रायपुर आए थे। लगभग 40 दिन बाद फिर रायपुर आ रहे हैं। दूसरी ओर बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष रायपुर की बैठक में शामिल होने के बाद वे दुर्ग और बिलासपुर में भी चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page