रायपुर

अपार आईडी और विभिन्न आनलाइन कार्यों के लिए शिक्षको पर अनावश्यक दबाव कतई बर्दास्त नहीं… विभागीय कार्यों के नाम पर बंद हो शिक्षकों की मानसिक प्रताड़ना – जाकेश साहू

ब्रेकिंग:कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर विधायकों का वेतन भत्ता पेंशन संशोधन विधेयक मंजूर,राइस मिलर्स को दी जाएगी ₹80 प्रतसोहन राशि, दुग्ध उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा राष्ट्रीय डेरी बोर्ड विकास के साथ किया जाएगा mou, पुलिस भर्ती परीक्षा में ऊंचाई सीने माप में छूट भू राजस्व संहिता में संशोधन विधेयक और खेल के लिए क्रीडा प्रोत्साहन राशि को मिली मंजूरी

रायपुर //-
सभी स्कूली बच्चों का अपार आईडी जल्द से जल्द बनाने हेतु शिक्षकों पर रोज फोन कर विभाग द्वारा अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है। जिससे प्रदेशभर के शिक्षक बेवजह मानसिक रूप से परेशान है। विभागीय आदेशानुसार अपार का कार्य जल्द पूर्ण नहीं करने पर कार्रवाई करने की बाते कही जा रही है। जबकि प्रत्येक बच्चों का अपार बनाना इतना आसान नहीं है। आधार कार्ड में बच्चों का नाम अलग है जबकि स्कूलों के रिकॉर्ड में अलग अलग है। ऐसे में उसे बदला भी नहीं जा सकता।

बीएड डिग्रीधारी छत्तीसगढ़ के 5हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू,जल्द जारी होने वाला है आदेश

स्कूल के रिकॉर्ड और आधार कार्ड के नाम को मैच करने के लिए पालकों को रोज दौड़ भाग करना पड़ रहा है। उक्त कार्यों के लिए काफी समय चाहिए। अभी का वक्त ऐसा है कि स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा लेना, परीक्षा का रिकॉर्ड संधारित करना, परीक्षा की तैयारी करना, वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न कराना आदि। इसके साथ ही अपार आईडी बनाना। इसके लिए शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है। रोज दिन रात काम करने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है।

स्कूल कॉलेज के 100 मीटर की परिधि में भी साइलेंस ज़ोन घोषित: रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण पर प्रतिबंध

नए विभागीय ऑनलाइन कार्यों, विभिन्न प्रशिक्षण, आए दिन संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों के निर्देश के कारण शिक्षक अपने मूल कार्यों से परे होते जा रहे हैं। स्कूलों में ऑनलाइन एंट्री, डाक बनाने एवं अन्य कार्यक्रमों के कारण अध्यापन के लिए समय नहीं मिल रहा है।

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में किया बदलाव

“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा….
…….मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में प्रतिदिन मध्यान भोजन की एंट्री, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा मंडल में नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म, यू डाइस में सभी विद्यार्थियों का एंट्री कार्य किया जा रहा है। छात्रवृत्ति की एंट्री व दस्तावेज अपलोड करना पड़ रहा है।
अब अपार आईडी की एंट्री कर, जनरेट करने का कार्य भी शिक्षकों को करना पड़ रहा है। वर्तमान में शिक्षकों की वार्षिक चल अचल संपत्ति का विवरण को ऑनलाइन अपलोड करने का भी दबाव बनाया जा रहा है।
देश में 11.70 लाख बच्चे नहीं जाते स्कूल; सबसे अधिक संख्या यूपी में, दूसरे नंबर पर है ये राज्य

संगठन ने कहा है कि कोई भी कार्यों के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। अपार आईडी को बनाने के लिए सालभर का समय निर्धारित किया जाय। चूंकि स्कूलों में बहुत सारे कार्यों को भी करना रहता है। अपार के लिए हड़बड़ी व अनुचित रूप से अत्यधिक विभागीय प्रेशर कतई उचित नहीं। यदि शिक्षकों पर विभागीय दबाव तत्काल बन्द नहीं की गई तो प्रदेशभर के सारे शिक्षक स्कूलों में तालेबंदी कर हड़ताल में चले जाएंगे।

वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण आज से शुरू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button