जशपुर
स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी की प्रतिमा का अनावरण 14 को गोरिया में
हिन्दू कुल तिलक धर्म ध्वज वाहक, हिन्दू हृदय सम्राट, अखिल भारतीय मिशन घरवापसी के महानायक ‘श्रद्धेय स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी. प्रतिमा का अनावरण ” कार्यक्रम ग्राम पंचायत गोरिया, विकास खण्ड-कुनकुरी, जिला – जशपुर में 14 अगस्त 2023, दिन सोमवार को किया जा रहा है।
कार्यक्रम दिनांक – 14 अगस्त 2023, दिन सोमवार – समय – दोप: 12 बजे से स्थान – जुदेव चौक गोरिया वि.ख. कुनकुरी, – जिला जशपुर में आयोजित है
ग्रामवासियों ने निवेदन किया है कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने अनुरोध किया है ।