जशपुर

VHP जशपुर इकाई ने नारायणपुर के एड़गा घटना के विरोध में सौपा ज्ञापन,प्रदेश में बढ़ती हुई मतातंरण की घटनाओं पर जताई चिंता

नारायणपुर जिले के एडका गांव में हुई घटना का मामला,तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को जिला मुख्यालय कुनकुरी और जशपुर में विश्व हिन्दु परिषद् जिला मुख्यालय जशपुर और कुनकुरी में ज्ञापन सौंप कर,घटना पर कड़ा विरोध जताया।

प्रतिनिधि मण्डल में विहिप के जिलाध्यक्ष करनैल सिंह के साथ भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित साय, भरत सिंह, सुनील अग्रवाल, श्रीनायक मिश्र, संतोष सहाय, अमन शर्मा, अमित मिश्रा, इंदर हेडा, उदय शर्मा, शिवा चौहान, के साथ विहिप, भाजपा, कल्याण आश्रम आदि हिन्दु संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सम्मिलित रहे।

ज्ञापन में नारायणपुर में मतातंरितों द्वारा आदिवासियों पर प्राणघातक हमले की निंदा करते हुए,घटना को उकसावे की कार्रवाई बताते हुए,प्रदेश की शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिये घातक बताया गया है। विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश में बढ़ती हुई मतातंरण की घटनाओं पर चिंता जताते हुए,छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में मतांतरित समूहों की तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या को देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है।

नारायणपुर के एड़गा में हुई घटना का उल्लेख करते हुए विश्व हिंदू परिषद का कहना मतांतरण की घटना से पूरे छत्तीसगढ़ में तनाव की स्थिति बन रही है। इसे रोकने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page