Tata CLiQ के पूर्व CEO विकास पुरोहित अब मेटा का हिस्सा बने, ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के प्रमुख नियुक्त
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा ने सोमवार को टाटा क्लिक के पूर्व सीईओ विकास पुरोहित को भारत में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप का निदेशक नियुक्त किया है। विकास पुरोहित देश के प्रमुख विज्ञापनदाताओं और एजेंसी पार्टनर्स पर केंद्रित रणनीति और वितरण (डिलीवरी) का नेतृत्व करेंगे। पुरोहित इससे पहले टाटा क्लिक के सीईओ रहे हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाले मेटा ने अपने बयान में कहा कि पुरोहित भारत में मेटा के विज्ञापन बिजनेस के निदेशक और प्रमुख अरुण श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे। श्रीनिवास ने पुरोहित की नई नियुक्ति पर कहा, “मैं विकास का स्वागत करने के लिए रोमांचित हूं क्योंकि वह हमारी टीम में शामिल हो गए हैं ताकि मेटा प्लेटफॉर्म व्यवसायों को सक्षम करने, भारत के आर्थिक विकास का समर्थन करने और देश के डिजिटल एडवरटाइजिंग इकोसिस्टम का निर्माण करने में भूमिका निभा सकें।”बता दें कि पुरोहित भारत के सबसे बड़े प्रमुख एडवरटाइजर्स और एजेंसी इकोसिस्टम के साथ मेटा के कार्य का नेतृत्व करेंगे। पुरोहित देश के प्रमुख ब्रांडों और एजेंसियों के साथ कंपनी के रणनीतिक संबंधों को भारत में प्रमुख चैनलों में मेटा के राजस्व में वृद्धि लाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। साथ ही सबसे बड़े एडवरटाइजर्स और एजेंसियां द्वारा डिजिटल डिवाइस को अपनाने में तेजी लाने के लिए मीडिया और क्रिएटिव इकोसिस्टम के साथ पार्टनरशिप करेंगे।