जशपुरछत्तीसगढ़

बोड़ोकच्छार गांव के ग्रामीणों को मिल रहा शुद्व पेयजल

जल जीवन मिशन के आने से गांव में पानी की समस्या हो रही खत्म

पहली बार सगे भाई-बहन संभाल रहे इंडियन नेवी के दो युद्धपोतों की कमान
जशपुरनगर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल जीवन मिशन योजना के तहत् हर घर जल पहुंच इस उदेदश्य से जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिसका जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा कड़ाई से पालन करते हुए योजना के तहत् शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
सहकारी सप्ताह का शुभारंभ : राज्य सहकारी संघ मुख्यालय में ध्वजारोहण के साथ अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू

जल जीवन मिशन योजना को सुचारू रूप क्रियाशील कर जशपुर जिला मुख्यालय से 25 कि.मी. दूरी पर स्थित जंगल के किनारे बसा ग्राम बोड़ोकच्छार में 96 क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से घर-घर तक शुद्व पेय जल पहूंचाया जा रहा है। घर पर पानी आने से सभी ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है
भारत के सबसे टॉप संस्थान आईआईटी में टीचिंग वैकेंस महीने की मोटी सैलरी यहां भेज दीजिए फॉर्म

जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए हैण्डपम्प एवं कुओं पर र्निभर रहते थे, मुख्यतः महिलायें पानी भरने के कार्यों को करती थी जिसमें दिनों का काफी समय लग जाया करता था एवं मौसमों की वजह से गर्मीयों में जल स्तर का नीचे जाने से नलकूप में पानी देर से आना अथवा नहीं आने की समस्या एवं बारिसों के पानी से तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्याएं रहती थी।
Covid में बढ़ाया था मदद का हाथ अब PM मोदी को ये देश देगा अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान
बोड़ोकच्छार में योजना के अंतर्गत 2 एकल ग्राम नल जल योजनाएं लगी है जिसमें एक 12 मी. उंचाई की सोलर योजना लगी है। जिसकी क्षमता 10000 ली. की है। जिससे 32 परिवारों को पीने का पानी पर्याप्त हो जाता है और दूसरी बिजली संचालित योजना है। जिससे 60 परिवारों को पानी पहुंचाया जा रहा है। जिसमें 12 मी. उंचाई की 10000 ली. क्षमता की टंकीयां लगाई गई है।
CG NEWS: विमान में बम की सूचना देने वाले यात्री को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार…

जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के हर घर में नल से पानी आ रहा है जिससे अब पानी भरने नहीं जाना पड़ता एवं दिन का काफी समय बचता है योजना के आने से अब पानी जांच कर उपयोग में ला रहे हैं जिससे जल जनित बीमारियॉं बाकी सालों के मुकाबले काफी कम हो गई है। आज की स्थिती में योजना के ग्राम आये एवं चालू हुए डेढ़ साल से उपर हो गया है सभी ग्रामीण काफी खुश है वे टंकी की सफाई भी करते हैं, गांव में पानी की समस्या पूर्ण खत्म हो गई है।
एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन आज है आखिरी मौका ऐसे होगा चयन
शराबप्रेमियों के लिए “मनपसंद” मोबाइल ऐप: एक क्लिक से चलेगा पता “कहां मिलेगी मनचाही शराब”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page