स्टील प्लांट की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने किया विरोध, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
प्रस्तावित स्टील प्लांट को लेकर जनसुनवाई की गई। हुई जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने जमकर इसका विरोध किया। सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
बेमेतरा में नवागढ़ ब्लॉक के झिरिया बिटकुली गांव में प्रस्तावित स्टील प्लांट को लेकर शुक्रवार को जनसुनवाई रखी गई। यह जनसुनवाई दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने जमकर इसका विरोध किया। क्षेत्र के लेागों द्वारा इस प्लांट का शुरू से विरोध किया जा रहा है। क्षेत्र के 18 पंचायत के किसानों ने प्लांट स्थापना के विरोध में पत्र लिखे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित प्लांट स्थल के आसपास लगभग 300 एकड़ भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधरोपण किया गया है, जो प्लांट बनने से प्रभावित होगा। भूमि पर 3 एकड़ जमीन में नाला बह रहा है, यदि नाले की दिशा बदल गई तो लगभग 100 एकड़ कृषि भूमि सिंचाई से वंचित हो जाएगी। प्रस्तावित प्लांट के क्षेत्र में लगभग 10 किसानों की जमीन है, प्लांट बनने से यह किसान खेती करने से वंचित हो जाएंगे। वहीं, जनसुनवाई के दौरान सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लोगों को इस जनसुनवाई में शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखने की अपील की गई। जनसुनवाई के पहले मंगलवार को डीएसपी कौशल्या साहू, तहसीलदार परमानंद बंजारे, नायब तहसीलदार जयंत पटले द्वारा ग्रामीणों की बैठक ली गई थी। उपस्थित ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि जनसुनवाई के दिन ग्रामीण अपनी आपत्ति या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि जनसुनवाई में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता है। यह केवल एक प्रारंभिक प्रक्रिया है। अंतिम निर्णय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा लिया जाता है।