विश्व हिंदू परिषद के बंद को मिला पूर्ण समर्थन, शांति बनाए रखने पुलिस प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के नेतृत्व शहर में निकला फ्लैग मार्च
विश्व हिन्दू परिषद ने बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में बीते दिनों एक विशेष वर्ग समुदाय की ओर से की गई हत्या को लेकर मोर्चा खोल दिया है। परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। भाजपा ने बंद का समर्थन किया है। बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, इस बंद को पूरी तरह से समर्थन मिला सुबह से ही लोगों ने स्व स्फूर्ति से दुकान को बंद रखा. बंद के दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था बनाई, कोतवाली टी आई रविशंकर तिवारी ने शांति पूर्ण व्यवस्था के लिए खुद ही मोर्चा सम्हाला और उन्होंने जगह जगह पुलिस कांस्टेबल की तैनाती कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सुचना नहीँ मिली है जिले के सभी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी. विहिप ने बाजार बंद रखने के लिए व्यावसायियों से अनुरोध किया जिससे दुकान, बाजार सब पूरी तरह से बंद है। लोगों ने स्वयं बंद का समर्थन किया है।
डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रवि शंकर ने कहा कि बेमेतरा में हत्या की घटना कारित हुई है उसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद संगठन के द्वारा आज छत्तीसगढ़ बंद किया गया है बंद सामान्य है किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति नहीँ है. पुलिस के द्वारा आज जशपुर शहर में फ्लैग मार्च भी किया गया है. व्यापारियों के साथ बैठक भी की गईं उनको बताया गया कि उनकी इक्षा के हिसाब से वे स्वतंत्र है की उन्हें उनके प्रतिष्ठान खोल या बंद रख सकते है व्यापारियों ने अपनी इक्षा से अपने दुकान बंद रखे है. पुलिस और प्रशासन सुरक्षा के लिए मुस्तैद है लोग भी इसमें सहयोग कर रहे. बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण है।
मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष योगेश सिन्हा के द्वारा कल ही पुलिस अधीक्षक जशपुर को आवेदन देकर बीरनपुर गांव में भुवनेश्वर साहू की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त द्वारा पूरे प्रान्त में दिनांक 10 अप्रैल को बन्द का आह्वान किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 10 अप्रैल 2023 को जशपुर जिला बन्द का भी आह्वान किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष योगेश सिन्हा ने बताया कि एक वर्ग विशेष ने हिंदू सामज के लड़के पर हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से उदासीन है। एक धर्म विशेष वर्ग ने लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया। दंगा करने की नीयत से भीड़ के साथ हमला बोला गया। इस वजह से हिंदू युवा भुनेश्वर साहू समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हिंदू परिषद ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में अवैध रोहंगिया मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर छत्तीसगढ़ को जेहाद का गढ़ बनाने का षड्यंत्र चल रहा है।
पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था
आज बंद को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए थे जशपुर मुख्यालय में सिटी कोतवाली टी आई रविशंकर तिवारी ने अपने पुलिस अमले के साथ जगह जगह घूम कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे शहर के बस स्टेण्ड में उन्होंने शांति बनाने के लिए खुद ही मोर्चा सम्हाला हुआ था.बंद के दौरान क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन भी सक्रिय रहा जशपुर एसडीएम एवं तहसीलदार की टीम भी व्यवस्था का जायजा लेती रही।
विश्व हिन्दू परिषद के शहर बंद में शांति बनाए रखने के लिए आज पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और जवानों ने डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के नेतृत्व में एड़ीसनल एसपी उमेश कश्यप एसडीएम सुश्री पटेल, कोतवाली निरीक्षक रविशंकर तिवारी और तहसीलदार के साथ जिला मुख्यालय जशपुर में फ्लैग मार्च निकाला। प्रशासन का फ्लैग मार्च बस स्टेण्ड से शुरू होकर महाराजा चौक, बालाजी मंदिर, पुरानी टोली, बिजली टोली, चीर बगीचा, संगम चौक होते हुए कोतवाली तक गया।