*मनोरा में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान*
स्वैच्छिक रक्तदान दिनांक 12 /07/2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा में शिविर आयोजित किया गया जिसमें मनोरा के शिक्षा विभाग से विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस के पटेल एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी टी के पटेल के अगुवाई में शिक्षा विभाग के शिक्षकों को इसके लिए पूर्व प्रेरित कर शिविर में रक्तदान करने को प्रोत्साहित किया गया था
,जिससे प्रेरित होकर मनोरा विकासखंड के शिक्षकों ने इस शिविर में अपना रक्तदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया शिविर में रक्तदान करने वालों में सर्वप्रथम विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस के पटेल एबीईओ मनोरा टी के पटेल के साथ-साथ शिक्षक नूतन प्रसाद सिंह कलारू, अजय कुमार नालापारा, हरीश कुमार महंत,थवीर साहू,अनुज साहू संकुल समन्वयक- सुरेश राम मुटु, बालेश्वर राम-सिकरी, चंद्रभान बघेल एवं अन्य शिक्षकों ने रक्तदान किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा में आने वाले लोगों को भी रक्तदान के महत्व पर समझाईस देते हुए प्रेरित किया गया।