झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग धनबाद में भाजपा प्रत्याशी शत्रुध्न महतो और निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थक भिड़े
रांची ,झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग जारी है। यह शाम 5 बजे तक चलेगी। सुबह 11 बजे तक 31.37% वोटिंग हुई है। 14,218 पोलिंग स्टेशन में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगा। 1.23 करोड़ लोग वोट डालेंगे।
सूचना है कि धनबाद में सांसद ढुल्लू महतो के भाई और बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुध्न महतो और निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। मारपीट वोटरों को पर्ची बांटने को लेकर हुई। पुलिस ने सख्ती बरतकर मामले को शांत कराया।
वहीं, भाजपा की शिकायत पर मधुपुर के बूथ नंबर 111 के पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया है। जांच में वह वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक पाए गए। यह चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ है।
इससे पहले गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने X पर पोस्ट कर दावा किया था कि मधुपुर के बूथ पर JMM के पक्ष में वोटिंग कराने अफसर को अरेस्ट कर लिया गया है। उनके इस दावे के बाद चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है। इसके अलावा सुबह सांसद दुबे ने वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के भाई खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग पंगु बना है।
इस फेज की 38 सीटों में NDA की तरफ से भाजपा 32 और आजसू 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, INDIA ब्लॉक में झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर लड़ रही है।