शिक्षा और रोज़गार
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें कब-कौन सा पेपर
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा , जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा, 2022 और अन्य प्रमुख परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। WBPSC परीक्षा कैलेंडर 2023 आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इन परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके परीक्षा का कार्यक्रम देख सकते हैं। WBPSC परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, आयोग 26 मार्च को पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि अंतिम परीक्षा 04 से 13 मई, 2023 तक आयोजित की जानी है।