किसी पर दिल अगर आ जाय तो क्या होता है :स्कुल की मैडम पर सर हुए फ़िदा,एकतरफा प्यार में कर दीं हदें पार, स्कूल में हुआ हंगामा; बुलानी पड़ी पुलिस
एक गांव स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक ने एकतरफा प्यार में हदें पार कर दीं। शिक्षक ने बृहस्पतिवार को छात्र-छात्राओं के सामने जमकर हंगामा किया। स्कूल में तैनात शिक्षिका पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी। हंगामा बढ़ने पर अभिभावक भी विद्यालय पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। थाने में दोनों के बीच समझौता हो गया।मामला बरेली के आंवला थाना क्षेत्र का है
ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले ही शिक्षक की विद्यालय में तैनाती हुई थी। वह अविवाहित है। कस्बे में ही किराये पर मकान लेकर रहते हैं। विद्यालय में शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली शिक्षिका भी तैनात है। बृहस्पतिवार को आरोपी शिक्षक ने शिक्षिका पर कई तरह के आरोप लगाते हुए विद्यालय में हंगामा कर दिया। आवेश में आकर अपना मोबाइल फोन भी जमीन पर पटक दिया।
शिक्षकों ने समझाने का प्रयास किया मगर वह शांत नहीं हुआ। शोरशराबे पर विद्यालय में भीड़ जुट गई। विद्यार्थी भी अपनी कक्षाओं से बाहर निकल आए। आत्महत्या की धमकी देने पर अन्य शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी। स्कूल पहुंची पुलिस शिक्षक को थाने ले गई। शिक्षकों ने एकतरफा प्रेम के चलते हंगामे की बात कही है। बताया गया है कि शिक्षक स्कूल की ही शिक्षिका से एकतरफा प्यार करता है।