दंतेवाड़ा
जब सवार को छोड़ भाग निकली स्कूटी: किक मारते ही भागते हुए एटीएम में जा घुसी, CCTV फुटेज आया सामने
एक स्कूटी अपने सवार को छोड़कर ही अकेले भागने लगी। इतनी तेज दौड़ी कि युवक जब तक उसे पकड़ता वह कुछ दूर मौजूद एटीएम में जा घुसी। इसके चलते एटीएम में का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। युवक अपनी स्कूटी को किक मारकर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था। इस पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है। मामला दंतेवाड़ा जिले के बारसूर क्षेत्र का है।
दरअसल, एक युवक अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए बारसूर के पेट्रोल पंप पर गया था। वहां पेट्रोल डलवाने के बाद युवक ने जैसे ही स्कूटी को किक मारी वह अनियंत्रित हो गई। स्कूटी स्टैंड से उतरकर इतनी तेज रफ्तार में भागी कि युवक कुछ समझ ही नहीं पाया। वह स्कूटी को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ा, लेकिन तब तक स्कूटी पास के एटीएम में घुस गई। इसके चलते एटीएम बूथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया।