जशपुर, 17 नवंबर 2025
लोरो घाट के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जशपुर पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए हाइवे पैट्रोलिंग वाहन के चालक आरक्षक विकास टोप्पो के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आरक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है।
मामला 15 नवंबर की शाम का है, जब लोरो बाजार से खरीदारी कर स्कूटी से लौट रहे हिलारियूस एक्का को कमरेगा पुलिया के पास शासकीय अर्टिगा वाहन (क्रमांक CG03–8574) ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि पीड़ित का दाहिना पैर घुटने के पास से कटकर अलग हो गया। घायल को पहले जशपुर अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर प्रार्थी कल्याण केरकेट्टा ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। विवेचना में स्पष्ट हुआ कि हादसे के समय वाहन को ड्यूटी में तैनात आरक्षक विकास टोप्पो चला रहा था। शराब सेवन की आशंका पर चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है।
पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 128(a) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना में शामिल शासकीय अर्टिगा वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसे केवल जीवन निर्वाह भत्ता ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि “कानून सभी के लिए समान है। ड्यूटी के दौरान लापरवाही और नशे में वाहन चलाकर आम नागरिक को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी आरक्षक पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जांच जारी है और विभागीय जांच भी संस्थित की जाएगी।”
जशपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।



