काम की ख़बर
*WHO ने भारत के 4 कोल्ड और कफ सिरप पर अलर्ट घोषित किया*
*WHO ने भारत के 4 कोल्ड और कफ सिरप पर अलर्ट घोषित किया है। भारत की Medin Pharmaceuticals Limited के प्रोमेथजाइन ओरल सल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मेकआफ बेबी कफ सिरप और मैगरिप एंड कोल्ड सिरप को सेहत के लिए जानलेवा बताया है।जांच में पता चला है कि
इन दवाओ मे सीमा से ज्यादा डायथिलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल है WHO ने कहा कि इससे किडनी मे भारी जख्म हो जाते है और पश्चिम अफ्रीकी देश गाम्बिया मे 66 बच्चो की मौत के लिए भी यही कफ सिरप जिम्मेदार है WHO के मुताबिक भारत के हरियाणा मे बनी बच्चो की यह चारो दवा घातक केमिकल्स दूषित हैं और दोयम दर्जे की हैं. इन दवाओं की शिकायत सितंबर में की गई थी।