छत्तीसगढ़

चुनाव की सुगबुगाहट से पहले AAP ने क्यों जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान खत्म होने के अगले ही दिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।जबकि, राजधानी में अगले साल चुनाव होने हैं और अभी इसकी अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है। राजनीतिक हलकों में इस जल्दबाजी को लोग समझ नहीं पा रहे हैं। हर कोई कयास लगा रहा है कि आखिर उम्मीदवारों की घोषणा में केजरीवाल ने जल्दबाजी क्यों की?

राजनीतिक विश्लेषक इसे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की रणनीति मानते हैं। इनका कहना है कि आप ने शुरुआत में उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जहां पर पार्टी की स्थिति कमजोर है। जैसे- गुरुवार को जारी 11 सीटों में से छह सीटें बीजेपी के कब्जे वाले हैं।

ये सीटें है- लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, रोहतास नगर, घोंडा, करावल नगर और बदरपुर। इसके अलावा, गांधी नगर, छतरपुर, किराड़ी और मटियाला में भी बीजेपी की मजबूत पकड़ है। यहां पर पार्टी ने पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सबको चौंका दिया। वहीं, ये 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनमें अधिकतर बीजेपी और कांग्रेस से आप में हाल ही में शामिल हुए नेता है।

विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी की पकड़वाली सीट पर पहले उम्मीदवार की घोषणा करने से उन्हें अपने इलाके में प्रचार करने का अधिक मौका मिल सकेगा। इसके साथ लोगों को भी यह स्पष्ट संदेश जाएगा कि उनके यहां का प्रत्याशी कौन है। पार्टी आखिरी समय के उधेड़बुन में फंसकर कोई कन्फ्यूजन पैदा नहीं करना चाहती है। अब उन्हें डोर-टू-डोर कैंपेन करने का भी अधिक समय मिल जाएगा। इस तरह बीजेपी के गढ़ में आप ने अपनी रणनीति से उसे मात देने में जुट गई है।

वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की चुनाव में सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा करने की प्रवृत्ति रही है। बीते दो विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा की है। दिल्ली में पार्टी इसे जीत की रणनीति मानती है।

बता दें, 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटें मिलीं थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात्र तीन सीटों से संतोष करना पड़ा था। वहीं 2020 के चुनाव में आप को 62 और बीजेपी को 8 सीटें मिली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page