संसद का शीतकालीन सत्र : पीएम मोदी बोले- संसद में मुट्ठीभर लोग मचाते हैं हुड़दंग, काम नहीं होने देते
डिवाइडर से टकराने से वाहन में लगी आग लगने से चालक की जलकर मौत
Parliament Winter Session Live Updates News In Hindi: संसद के सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में अदाणी और वक्फ संशोधन विधेयक की ही गूंज सुनाई देने के आसार हैं। अदाणी समूह को लेकर समय-समय पर सरकार पर निशाना साधते रहे विपक्ष ने रिश्वत प्रकरण सामने आने के बाद और भी हमलावर रुख अपना लिया है। विपक्षी इंडिया ब्लॉक अदाणी मामले में पहले ही दिन चर्चा कराने पर अड़ा है। दूसरी तरफ, सरकार ने विपक्ष के विरोध की परवाह न करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक इसी सत्र में पेश करने का संकेत दिए हैं।
डिवाइडर से टकराने से वाहन में लगी आग लगने से चालक की जलकर मौत
पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडियो को संबोधित किया। उन्होंने का कि शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा। 2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है, देश उमंग और उत्साह के साथ 2025 के स्वागत की तैयारी में भी लगा हुआ है। संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है। सबसे बड़ी बात है कि हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है।
उन्होंने कहा कि कल संविधान सदन में सब मिलकर संविधान के 75वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत करेंगे। संविधान निर्माताओं ने संविधान का निर्माण करते समय एक एक बिंदु पर बहुत विस्तार से बहस की है और तब जाकर ऐसा उत्तम दस्तावेज हमें प्राप्त हुआ है।हमारे संविधान की महत्वपूर्ण इकाई हैं – संसद और हमारे सांसद। पार्लियामेंट में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें।
25 November Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोगअपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को भी मुट्ठीभर लोगों की हुड़दंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका अपना मकसद तो सफल नहीं होता, लेकिन देश की जनता उनके सारे व्यवहार देखती है और जब समय आता है तो उन्हें सजा भी देती है।
हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर लेंगे शपथ
‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ पदयात्रा
संसद के सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त और भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। रिजिजू ने कहा कि हम यह संविधान यात्रा निकाल रहे हैं, क्योंकि इस साल (संविधान निर्माण के) 75 साल पूरे हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि संविधान के 75 साल पूरे होने के अवसर पर हम युवा शक्ति का सर्जन करके भारत को विकसित बनाने के नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने और जो यात्रा उन्होंने अनेक साल पहले गुजरात में शुरू की थी, उसे आगे बढ़ाने के लिए हम एकत्रित हुए हैं।
संसद का शीतकालीन सत्र आज से, जानिए किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
रामगोपाल ने यूपी उपचुनाव में धांधली का लगाया आरोप
सर्वदलीय बैठक में सपा के रामगोपाल यादव ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वहां लोगों को मतदान से रोका गया। सरकारी मशीनरी का अभूतपूर्व दुरुपयोग हुआ। बावजूद इसके चुनाव आयोग ने अपनी भूमिका नहीं निभाई। ऐसे में सत्र के दौरान चुनाव आयोग की भूमिका पर चर्चा होनी चाहिए।
मणिपुर के जिरिबाम- घाटी में कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज:मोबाइल इंटरनेट पर बैन जारी
30 दलों के 42 नेता बैठक में पहुंचे
सर्वदलीय बैठक में 30 दलों के 42 नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सरकार ने सभी दलों से लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की है। मणिपुर में अशांति और कई अन्य मामलों के अलावा अदाणी मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार पर चर्चा की कांग्रेस की मांग पर रिजिजू ने कहा कि दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समितियां संसदीय कार्य के विषयों पर लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति की सहमति से निर्णय लेंगी।
सरकार की तरफ से बुलाई गई थी सर्वदलीय बैठक
इससे पहले शीत सत्र से पहले सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अदाणी मुद्दे पर पहले ही दिन चर्चा कराने की मांग की वहीं सरकार ने कार्यवाही सुचारु रूप से चलने देने की अपील की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस के गौरव गोगोई और आप के संजय सिंह ने अदाणी समूह पर लगे आरोपों, भ्रष्टाचार के मामले में अमेरिका में दर्ज मुकदमे को बेहद गंभीर बताया। दोनों नेताओं ने सोमवार को सभी काम रोक कर पहले इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा, उत्तर भारत में प्रदूषण का कहर, महंगाई और बेरोजगारी पर सत्र के दौरान चर्चा कराने की मांग की।
IPL 2025 Auction : पंत और अय्यर के बाद वेंकटेश पर लगी बड़ी बोली, KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा
सरकार संविधान के मूल दर्शन में काम करती है: बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘…लोगों के अधिकारों और पारदर्शिता के लिए समय-समय पर संविधान में परिवर्तन किए गए हैं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल, किसी भी सरकार ने संविधान की मूल भावनाओं से छेड़छाड़ नहीं की। किसी भी पार्टी की विचारधारा की सरकार हो हम कभी भी संविधान की मूल भावना के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि समाज के वंचित, गरीब, पिछड़े लोगों को आज भी सामाजिक आरक्षण की आवश्यकता है और इसलिए उनके जीवन में सामाजिक परिवर्तन हो, उनके जीवन में समृद्धि आए। इसके लिए सरकार संविधान के मूल दर्शन में काम करती है।’
रेलवे ट्रैक पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, ट्रेन की ठोकर से तीन लोग नदी में गिरे, दो गंभीर रूप से घायल
एक देश एक चुनाव विधेयक सूचीबद्ध नहीं
शीत सत्र के लिए सरकार ने पांच नए विधेयकों समेत कुल 16 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं। इनमें सहकारी विश्वविद्यालय स्थापना विधेयक भी शामिल है। सरकार वक्फ विधेयक को भी इसी सत्र में चर्चा के बाद पारित कराना चाहती है। दस पुराने विधेयकों में आठ लोकसभा तो दो राज्यसभा में लंबित हैं। बहरहाल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित एक देश एक चुनाव से जुड़ा विधेयक फिलहाल सूचीबद्ध नहीं है। हालांकि, केंद्रीय मंत्रिमंडल इस रिपोर्ट को पहले ही मंजूरी दे चुका है। इस सत्र में पंजाब न्यायालय संशोधन, कोस्टल शिपिंग, इंडियन पोर्ट्स विधेयकों को भी सूचीबद्ध किया गया है।
संसद का विंटर सेशन कल से;अडाणी पर हंगामे के आसार:19 बैठकें, वक्फ समेत 16 विधेयक लिस्ट में
लोकसभा सदस्य इलेक्ट्रॉनिक टैब पर डिजिटल पेन से उपस्थिति दर्ज कराएंगे
संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने वाले लोकसभा सदस्यों के पास इलेक्ट्रॉनिक टैब पर डिजिटल पेन का उपयोग करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का विकल्प होगा। संसद को कागज रहित बनाने की अध्यक्ष ओम बिरला की पहल के तहत लोकसभा कक्ष की लॉबी में चार काउंटरों पर इलेक्ट्रॉनिक टैब रखे जाएंगे। लोकसभा सचिवालय ने बताया कि काउंटरों पर भौतिक उपस्थिति रजिस्टर रखे जाते रहेंगे। हालांकि, सदस्यों को सलाह दी जाती है कि वे टैब का उपयोग अपनी पसंद के अनुसार करें और संसद को कागज रहित बनाने में मदद करें।
अधिकारियों के मुताबिक, सदस्यों को पहले टैब पर ड्रॉप डाउन मेनू से अपना नाम चुनना होगा, डिजिटल पेन की मदद से अपने हस्ताक्षर करने होंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ‘सबमिट’ बटन दबाना होगा। तकनीकी सहायता के लिए प्रत्येक काउंटर पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के इंजीनियरों की एक टीम तैनात की जाएगी। संसद सत्र के दौरान अपने दैनिक भत्ते का लाभ उठाने के लिए सदस्यों को रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इससे पहले लोकसभा सदस्य मोबाइल एप का उपयोग करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे।
दिल्ली में प्रदूषण, वायनाड भूस्खनल और अदाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए राज्यसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम के नियम 176 के तहत राज्यसभा के महासचिव को पत्र लिखा।
संभल में हिंसा, तीन की मौत:कमिश्नर ने कहा- छतों से फायरिंग हुई; परिजन बोले- पुलिस की गोली से मौत
सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने शून्यकाल नोटिस दिया है। उन्होंने केरल के वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार से विशेष वित्तीय सहायता की मांग की है।
BREAKING: सड़क हादसे में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को आई चोट
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। उन्होंने अदाणी समूह के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका में दो अभियोगों के बाद ‘एक व्यापारिक गंतव्य के रूप में भारत पर प्रभाव और हमारी नियामक और निगरानी प्रक्रियाओं की मजबूती’ पर चर्चा की मांग की।
60 साल में पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा में कोई विपक्ष का नेता नहीं, जानें ऐसा क्यों हुआ
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने अदाणी समूह के कथित भ्रष्टाचार और इस मुद्दे पर जेपीसी के गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और गौतम अदाणी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने गौतम अदाणी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। पत्र में लिखा है कि सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और भारत की लोकतांत्रिक और आर्थिक अखंडता को बनाए रखने के लिए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करनी चाहिए।
एकतरफा प्यार में खून: युवक की हत्या पर ग्रामीणों का बवाल, पूरी रात सड़क पर रहा आक्रोश
हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘कल उत्तर प्रदेश के संबल में पुलिस गोलीबारी में तीन युवकों की हत्या’ के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
IND vs AUS Score: दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की वापसी, भारत की बढ़त 400 पार
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक
कांग्रेस के लोकसभा सांसद आज सुबह 10.30 बजे कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में बैठक करेंगे, जिसमें सदन की कार्यवाही की रणनीति बनाई जाएगी।
कब और क्यों मनाई जाती है उत्पन्ना एकादशी, यहां पढ़ें इसकी वजह