टेक्नोलोजी

दुनिया के सबसे बड़े टेक मेले में नायाब तकनीक का प्रदर्शन, बिना तार का TV, अफीला कार ने किया आकर्षित

दुनिया के सबसे बड़े टेक मेले कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो (सीईएस) में टेक कंपनियां और स्टार्टअप एक से एक नायाब तकनीकी उत्पाद पेश करते हैं। अमेरिकी शहर लास वेगास में यह मेला पांच जनवरी को शुरू हुआ और आठ जनवरी तक चलेगा। इसमें 174 देशों की 3,200 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुई हैं। पहले दिन यहां सोनी-होंडा की कार अफीला और बीएमडब्ल्यू की आई विजन डी कार ने लोगों को खूब आकर्षित किया। सोनी-होंडा की साझा कार अफीला को लेकर इसके सीईओ याशुहिदे मिजूनो ने बताया कि यह एक इंटरेक्टिव कार होगी, जो लोगों और समाज को समझने में सक्षम होगी।कार में 40 से ज्यादा सेंसर होंगे, इसके अलावा इसके पूरे बाहरी आवरण में अल्ट्रासॉनिक व लिडार जैसी तकनीक गुंथी हैं, जिससे पूरी कार ही एक चैतन्य शरीर की तरह हर तरफ की हरकतों को महसूस कर पाएगी। इसे चर्चित अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार टेस्ला का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। यह कार अमेरिका में 2026 से सड़कों पर आ जाएगी। उड़ने वाली कारें हमेशा से ही इंसानी दिलचस्पी का केंद्र रही हैं। सीईएस 2023 में अक्सा ने फ्लाइंग कार ए5 पेश की। कंपनी ने प्रीऑर्डर शुरू कर दिए हैं। 2026 से कार की डिलिवरी भी देने लगेगी। श्रवण शक्ति कमजोर होने पर बड़ी भारी मशीन या महंगे इंप्लाट से निजात दिलाने के लिए एचपी ने हियरिंग प्रो ओटीसी हियरिंग एड पेश किए हैं। यह नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा के साथ आता है, इससे भीड़-भाड़ में और शोर वाली जगहों पर भी काम लिया जा सकता है। बीएमडब्ल्यू ने माहौल के मुताबिक हर पल रंग बदले वाली आई विजन डी को पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह कार सफर के दौरान एक समझदार साथी की तरह होगी। यह माहौल के मुताबिक रंग बदलने की क्षमता है। इसे कंपनी व्यावसायिक तौर पर 2025 में उपलब्ध कराएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page