चोरी कर पिकअप तेज रफ़्तार से भगाई, अनकंट्रोल होकर पिकअप जशपुर प्रवेश द्वार से टकराई, पिकअप के परखच्चे उड़े, चालक की मौत
जशपुर मुख्यालय में रात्रि लगभग 9.30 बजे एक पिकप तेज रफ्तार से बस स्टेंड जशपुर की ओर से महाराज चौक होते हुए गम्हरिया को ओर जा रहा था ,इस बीच शहर में कई जगह कई लोग बाल बाल बचे ,रणजीता स्टेडियम के पास फुटबाल मैच होने के कारण काफी भीड़ थी जहां खड़ी कार को भी पिकप डेस करते हुए काफी तेज रफ्तार से गम्हरिया की ओर जा रहा था कि बाकी नदी पुल के पास बने नगरपालिका के होर्डिंग के पीलर स्व टकराया ,टकराने पर पिकप के परखच्चे उड़ गए और वाहन चालक गाड़ी के बीच ही फंस गया ,मौके पर जशपुर पुलिस पहुँचकर जेसीबी बुलाकर पिकप को खिंचवाकर निकलवाई तब वाहन चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया ,चालक के बाहर निकालने तक चालक की मौत हो चुकी थी जिसकी पहचान शिवम गुप्ता पिता ओम गुप्ता करबला रोड के रूप में हुई ।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना ग्रस्त पिकप जैन भंडार के मालिक साकेत जैन की थी जो उनके दुकान के बाहर खड़ी थी ,जिसे चोरी की नियत से मृतक के द्वारा ले जाया जा रहा था ,जिसकी चोरी की सूचना साकेत जैन के द्वारा थाने में दर्ज कराई जा रही थी कि तभी उन्हें सूचना मिली कि कोई तेज रफ्तार पिकप बाकी नदी पुल के पास टकराई है और जैसे ही साकेत जैन और अन्य लोग घटना स्थल पर पहुँचे अपनी गाड़ी देखकर पहचान गए और मृतक की लाश देखकर भी पहचान की गई ।प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि पिकप काफी तेज रफ्तार में थी और कई जगह दुर्घटना कारित करते हुए चालक भाग रहा था।