बस्तर
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर महिला की मौत, नवनिर्मित मकान में काम करने के दौरान हुआ हादसा
एक महिला की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला नवनिर्मित मकान में काम कर रही थी। इसी दौरान उसे करंट लग गया। परिजन उसे लेकर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। हादसा जगदलपुर के लोहड़ीगुड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस ने बताया कि बेलर निवासी बत्ती कश्यप (35) पत्नी बोदा कश्यप ठेकेदार के साथ तेतरकुटी में 12 जुलाई को निर्माणाधीन मकान में काम कर रही थी। इस दौरान छत पर लोहे की छड़ अचानक से ऊपर करने के दौरान तार के संपर्क में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर जान नहीं बच सकी।