सजल समूह की महिलाओं द्वारा धार्मिक आयोजनों हेतु गायत्री मंदिर में दिया गया 108 कलश
नगर के गायत्री मंदिर में शहर की अग्रणी समाज सेवी समूह सजल की महिलाओं ने 108 कलश का प्रदान किया ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं ने मिट्टी के कलश को मंदिर प्रांगण में लाकर उसे पीले रंग से पेंट किया एवं उसमें लाल स्वास्तिक और ऊं का चिन्ह बनाया फिर उसमें सजावट की गई । सजल समूह द्वारा 108 मिट्टी का कलश इचकेला ग्राम में विशेष रूप से बनवाया और वही से अपने वाहनो से जाकर लाया गया। सभी ने प्रसन्नता पूर्वक कलश सजावट काम किया और गायत्री मंदिर के प्रबंधक को सुपुर्द किया और आशा व्यक्त की गई कि इन कलशों का उपयोग नगर में होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम जिसने कलश यात्रा निकली जाती है में किया जाएगा ।
इस अवसर पर सजल समूह की ज्योति श्रीवास्तव , हेमा शर्मा, ममता सिंह , सीमा गुप्ता , कंचन सिंह , अभिलाषा गुप्ता , अनीता चौधरी , रीना सोनी, शशि साहू , किरण महतो , सरिता साहू , ज्योति साहनी आदि महिलायें उपस्थित थी ।