वर्ल्ड पुलिस गेम्स : थाना प्रभारी अंबर सिंह ने जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल, कराटे के हैं चैंपियन
बेमेतरा जिले के थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में एक गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने फाइनल राउंड में कंबोडिया के खिलाड़ी से 1-0 के अंतर से हारकर रजत पदक व टीम फ्लाइट इवेंट मे फ्रांस की टीम को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
अंबर सिंह इसके पहले कुल 12 इंटर नेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर 7 पदक प्राप्त कर चुके हैं। उनको राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2006 में शहीद कौशल यादव, वर्ष 2012 में शहीद राजीव पांडेय एवं वर्ष 2014 में गुंडाधर पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा अब तक नेशनल स्पर्धा में 20 से अधिक पदक प्राप्त कर चुके हैं।
अंबर सिंह भारद्वाज को वर्ष 2014 में गुंडाधर पुरस्कार, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वर्ष 2016 में उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज बेमेतरा जिले के थाना नवागढ़, साजा सहित थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पदस्थ रहे हैं।