जशपुर , एक बच्चे को उसके ही नाबालिग दोस्तो ने नदी में फेंक दिया और उस बच्चे को ढूंढने में पूरा पुलिस अमला और गाव के लोग लगे हुए हैं। दरअसल 14 साल का आकाश तिर्की अपने दोस्तों के साथ पेंड से शहद निकालने आया था । वह शहद निकालने पेंड पर चढ़ गया लेकिन अचानक मधुमक्खी ने उसे काटना शुरू कर दिया और हमले के बाद वह पेंड से गिर गया और उसकी मौत हो गयी।उसकी मौत के बाद उसके साथी डर गए और डर के मारे मरे हुए को श्री नदी में फेंक दिया
मृतक बच्चे के परिजन उसे ढूंढ रहे थे इसी दौरान उन्हें पता चला कि आकाश अपने साथियों के साथ शहद निकालने गया था । परिजनों ने जब आकाश के साथियों से बात की तो पहले तो उन्होंने दूसरी कहांनी बताई लेकिन बाद में उन्होंने परिजनों को सब सच सच बता दिया
साथियों ने बताया कि आकाश अचानक पेंड से गिर गया और उसकी मौत हो गयी तब सभी डर गए और डर के मारे उन्होंने आकाश को नदी में फेंक दिया
अब गांव के लोग और कुनकुरी पुलिस बच्चे का रेस्क्यू करने श्री नदी पहुंचे है। बच्चे का रेस्क्यू अभी भी जारी है ।मृतक गड़ा कटा गांव का बताया जा रहा है।