दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, उल्टी आने पर कार से निकाला सिर तभी ट्रक की चपेट में आया सुमन
छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर तेज रफ्तार ट्रक ने चलती स्कॉर्पियो को साइड से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक उल्टी करने के लिए सिर बाहर निकाला था। इसी बीच ट्रक ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि युवक का सिर 2 हिस्सों में बंट गया। मृत युवक बीजापुर के आवापल्ली का रहने वाला था। हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। बताया गया है कि हादसा तेलंगाना नगाराम के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम सुमन कारम है जो बीजापुर जिले के आवापल्ली का रहने वाला था। युवक स्वास्थ्य विभाग में वार्डबॉय के पद पर पदस्थ था। एक दिन पहले अपने परिचित लोगों के साथ तेलंगाना गया हुआ था। शनिवार की देर रात सभी लौट रहे थे। तभी छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर नगाराम के पास इसे उल्टी होनी शुरू हुई। गाड़ी के शीशे के बाहर सिर निकालकर उल्टी कर रहा था। इसी बीच सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आया जिसने कार को साइड से टक्कर मार दी। ट्रक ने युवक को भी अपने चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरस्त था कि युवक का सिर दो हिस्सों में बंट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं वाहान में सवार लोगों के इसकी जानकारी फौरन पुलिस को और बीजापुर में अपने परिचित लोगों को दी। जिसके बाद देर रात शव को अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
नक्सलियों ने की थी पिता की हत्या
ऐसा बताया जा रहा है कि युवक नक्सल हिंसा पीड़ित भी था। पिता पंचायत सचिव थे। जिन्हें कुछ साल पहले नक्सलियों ने मार दिया था। परिवार आवापल्ली के सलवा जुडूम राहत शिविर कैंप में रहता है। वहीं पिछले साल ही इसकी नौकरी लगी थी।