बिलासपुर
नई डलवाने शॉप पहुंचा था युवक, हाथ में फट गई…सीसीटीवी फुटेज आया सामने
स्मार्टफोन की बैट्री बदलते समय ब्लास्ट हो गया। युवक खराब बैट्री को बदलवाने मोबाइल शॉप पहुंचा था। इस दौरान बैट्री दुकानदार के हाथ में ही फट गई, और आग लग गई। इस घटना में ग्राहक और दुकानदार बाल-बाल बचे।पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें बैट्री फटने के बाद लगी आग की लपटे कितनी भयानक थी साफ दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।