SDM कार्यालय की बाउंड्री वॉल में फांसी लगाकर युवक ने दी जान, जानिए क्या है पूरा मामला
एसडीएम कार्यालय परिसर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक युवक की शिनाख्त सुखीराम रावत निवासी बागडुमर के रूप में हुई है। मृतक बागडुमर गांव का पंच बताया जा रहा है। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है
जानकारी के अनुसार, बागडुमर निवासी सुखीराम रावत बागडुमर गांव में वार्ड-13 का पंच था, जो अपने ही गांव के पंच गोवर्धन टंडन के साथ गुरुवार को एसडीएम ऑफिस में पेशी पर आया था। पेशी के बाद दूसरे पंच अपने गांव लौट गए। वहीं, सुखीराम का शव एसडीएम दफ्तर के बाउंड्रीवाल में शुक्रवार सुबह लटका हुआ मिला। पुलिस पंच सुखीराम की सुसाइड मामले की जांच में जुट गई है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि एसडीएफ दफ्तर के बाउंड्री वॉल में एक युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम गई। मृतक की शिनाख्त सुखीराम रावत निवासी बागडूमर गांव के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।