जशपुर- भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार आज दिन मंगलवार को जशपुर जिलाध्यक्ष प्अजीत साय ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की एवं जय सत्याग्रह आंदोलन के तहत पोस्टकार्ड अभियान के जरिये तीन सवाल नरेन्द्र मोदी से पूछे है। जिसे जिले के कांग्रेसी युवाओ में जारी किया गया। अब लगभग 5 हजार से अधिक जशपुर जिले से पोस्टकार्ड अभियान मे 3 सवाल लिखकर नरेन्द्र मोदी जी को भेजा जायेगा। जिसमें जिला युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष रवि शर्मा, जिला महासचिव आईटी सेल लीलापत यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष आरिफ खान, टिंकू बंसल ,अंकित गोयल समेत सभी युवा कांग्रेस के साथी शामिल थे।
पोस्टकार्ड युवा कांग्रेसियों ने पूछे ये तीन सवाल
1. अडानी ने अब तक बीजेपी को कितना करोड़ का फंड दिया है?
2. आपके आधिकारिक विदेश दौरे के बाद अडानी को कितने ठेके मिले ?
3. कृपया हमें वह सूत्र बताएं जिनकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609 स्थान से 8 वर्षों में दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बना?