जशपुरजशपुर
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता २२ और २३ नवंबर को कुनकुरी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर सेजेस कुनकुरी के सभाकक्ष में आयोजन समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम नंदजी पांडेय ने की। बैठक में समिति के सचिव और खेल अधिकारी समीर बड़ा तथा सदस्य प्राचार्य विनोद गुप्ता उपस्थित रहे।
बैठक में भोजन, आवास, पेयजल, सुरक्षा, चिकित्सा, साफ सफाई, कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
खेल अधिकारी समीर बड़ा के अनुसार क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क और रियायती दोनों प्रकार की आवास सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों को रियायती दर पर नाश्ता और भोजन मिलेगा। प्रतियोगिता में अंडर 19 जूनियर वर्ग बालक और बालिका, सीनियर ओपन पुरुष तथा वेटरन 45 प्लस आयु वर्ग पुरुष के सिंगल्स और डबल्स मुकाबले शामिल होंगे। पंजीयन कम होने के कारण सीनियर ओपन महिला और वेटरन महिला वर्ग के मुकाबले निरस्त किए गए हैं।
जिला बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी विनोद गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए यूनिफॉर्म और नॉन मार्किंग शूज़ पहनना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में योनेक्स 350 शटल का उपयोग किया जाएगा। पंजीकृत खिलाड़ियों को प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी और मैच शुरू होने के १५ मिनट पूर्व उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
पंजीयन के अनुसार अंडर १९ बालक एकल में २५, डबल में ९, अंडर १९ बालिका एकल में ९, सीनियर ओपन पुरुष एकल में २७ और डबल में ४३, वेटरन पुरुष एकल में ८ और डबल में ११ खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।
प्रतियोगिता के सभी वर्गों में विजेताओं को नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही सीनियर वर्ग के विजेता को राज्य स्तरीय सीनियर ओपन प्रतियोगिता के मेन ड्रॉ में सीधे प्रवेश का अवसर भी मिलेगा। तीनों वर्गों के उपविजेताओं को भी नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी।


