रायपुर/03 नवंबर 2025। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उजागर किये गये मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी एवं वोट चोरी के खिलाफ चलाये गये चरणबद्ध आंदोलन अंतर्गत राष्ट्रव्यापी ”वोट चोर गद्दी छोड़“ हस्ताक्षर अभियान के तहत वोट चोरी के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से प्राप्त 15 लाख 75 हजार हस्ताक्षरयुक्त फार्म प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने झंडी दिखाकर दिल्ली रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेन्द्र तिवारी, महामंत्री सकलेन कामदार, जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद्राकर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील महेश्वरी, असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक को प्रतिनिधि के रूप में अधिकृत किया गया, जो छत्तीसगढ़ से भेजे गये फार्म को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में जमा करायेंगे।

