जशपुर नगर।
राज्यपाल श्री रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 10वीं एवं 12वीं के 239 मेधावी विद्यार्थियों को राजभवन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने की एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में जशपुर जिले के सर्वाधिक 33 विद्यार्थी सम्मानित हुए हैं। कलेक्टर रोहित व्यास, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
संकल्प शिक्षण संस्थान के 18 विद्यार्थियों को यह सम्मान मिला है। जिसमें संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से 14, संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी से 01 और संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव से 03 विद्यार्थी रहे।
पूरे प्रदेश में 2023-24 में प्रथम स्थान पर रहने वाली जशपुर जिले की सिमरन शबा और 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नमन खुंटिया को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
लोकभवन के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत डेढ़ डेढ़ लाख रुपए से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वर्ष 2024 के 110 और वर्ष 2025 के 129 टापर विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। जिसमें विशेष पिछड़ी जनजाति के विद्यार्थी भी शामिल है। इस वर्ग में संकल्प की अगोस्मा वनवासी और अम्बीराज पहाड़िया, सेजेस बगीचा की अंकिता सम्मानित हुए हैं।
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में संकल्प से टीपेश प्रसाद यादव, युवराज पैंकरा, पूर्णिमा पैंकरा, अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र बंजारे,पूजा चौहान, संजना पैंकरा, करीना टोप्पो, रितु कुर्रे, माही डनसेना, आराधना कुजूर, अर्पिता शैली कुजूर, प्रीति समदूर,रसीना चौहान, रत्नेश प्रधान, सेजेस जशपुर से अनुष्का सिंह, रूपेश लायक, श्रेयांश यादव, दिमित्रा सिंह खडग, उमा बरेठ, आयुषी गुप्ता, मोना यादव, सेजेस पत्थलगांव से सलोनी सिंह, करीना सिंह , प्रयास विद्यालय से स्तुति पांडेय, आयुष साहू, डीपीएस से निशा एक्का भी रहे हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्मिलित करने के लिए सहायक संचालक किशोर केरकेट्टा के साथ शिक्षकों का दल रायपुर भेजा गया था।


