साल 2025 का दिसंबर कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आ रहा है। 1 दिसंबर 2025 से आधार कार्ड, यूपीआई, पेंशन, आयकर, एलपीजी और बैंकिंग से जुड़े नियम बदल जाएंगे, जिनका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी और जेब पर पड़ेगा। UIDAI आधार कार्ड के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव ला सकती है, एसबीआई की mCash सर्विस बंद होगी, यूपीएस (Unified Pension Scheme) का चयन करने की अंतिम तारीख खत्म हो जाएगी और LPG–ATF की कीमतों की समीक्षा भी इसी दिन होगी। अगर आप सरकारी कर्मचारी, पेंशनर, टैक्सपेयर या रोजमर्रा के डिजिटल यूजर हैं, तो 1 दिसंबर से पहले इन नियमों को जानना बेहद जरूरी है।
आधार कार्ड का नया फॉर्मेट, नाम, पता और आधार नंबर हटेंगे
एक रिपोर्ट के अनुसार UIDAI आधार कार्ड में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। नए फॉर्मेट में केवल धारक की फोटो और QR कोड दिखेगा। कार्ड से नाम, पता और 12 अंकों का आधार नंबर हटाया जा सकता है। UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के मुताबिक यह कदम डेटा सुरक्षा बढ़ाने और होटलों, इवेंट आयोजकों तथा अन्य संस्थाओं द्वारा अनधिकृत ऑफलाइन वेरिफिकेशन रोकने के लिए उठाया जा रहा है। दिसंबर 2025 से इसका चरणबद्ध लागू होना संभव है।
UPI नियम में बड़ा बदलाव, एक ही ऐप में ऑटोपे मैंडेट
31 दिसंबर 2025 से नए UPI नियम लागू होंगे। इसके बाद यूजर्स अपने सभी ऑटोपे मैंडेट (जैसे EMI, OTT Subscription) एक ही UPI ऐप से मैनेज और ट्रांसफर कर सकेंगे। NPCI ने बताया कि नए सिस्टम में फेस ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जैसे एडवांस सिक्योरिटी फीचर भी शामिल होंगे। इससे फ्रॉड मामलों में कमी आएगी और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
SBI mCash बंद, YONO 2.0 की तैयारी
1 दिसंबर 2025 से SBI mCash सर्विस बंद हो जाएगी। यह सर्विस बिना beneficiary रजिस्ट्रेशन, सिर्फ मोबाइल नंबर या ईमेल ID से पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देती थी। SBI ने इसे सुरक्षा कारणों से हटाने का फैसला लिया है। बैंक YONO 2.0 को दिसंबर अंत तक लॉन्च करने की योजना में है, जिसमें बेहतर डिजिटल फीचर उपलब्ध होंगे।
पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अलर्ट
Unified Pension Scheme (UPS) चुनने का आखिरी मौका 30 नवंबर 2025 तक है। इसके बाद सरकारी कर्मचारी UPS का विकल्प नहीं चुन पाएंगे। दूसरी ओर, पेंशनभोगियों को 30 नवंबर 2025 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। समयसीमा बीतने पर पेंशन अस्थायी रूप से बंद भी हो सकती है। पेंशनर चाहें तो बैंक जाकर या डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के जरिए यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आयकर नियम, फॉर्म और रिटर्न जमा की अंतिम तिथियां
अगर आपका TDS अक्टूबर 2025 में कट चुका है तो धारा 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत स्टेटमेंट 30 नवंबर 2025 तक जमा करना जरूरी है।
Section 92E के तहत रिपोर्ट जमा करने वाले करदाता भी 30 नवंबर तक ITR भर सकते हैं।
Form 3CEAA फाइल करने की अंतिम तारीख भी 30 नवंबर 2025 ही है, इसके बाद इसे जमा नहीं किया जा सकेगा।
LPG और ATF कीमतों में बदलाव, महंगा या सस्ता?
भारत में LPG सिलेंडर की कीमत हर महीने की पहली तारीख को संशोधित होती है। इसलिए 1 दिसंबर 2025 को रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बदल सकती है। नवंबर 2025 में कमर्शियल LPG कीमत में 6.50 रुपये की कटौती हुई थी।
इसी तरह ATF (Aviation Turbine Fuel) की कीमत भी हर महीने रिव्यू होती है, इसलिए 1 दिसंबर को इसमें भी बदलाव संभव है, जिसका प्रभाव सीधे हवाई किराए पर पड़ सकता है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

